रोहतक: शहर में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां चोरों ने दिल्ली रोड स्थित पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन दुकानों में चोरी की. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर दूसरी दुकान का डीबीआर भी अपने साथ ले गए.
रोहतक: एक रात में तीन दुकानों में चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद - सीसीटीवी में चोर
रोहतक में एक रात में चोरों ने तीन दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद चोर
सुबह दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें युवक दुकान में चोरी करता दिखाई दिया. दुकानदारों के अनुसार आरोपी दुकान की छत के रास्ते से आया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Jun 9, 2019, 7:55 AM IST