हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक के आढ़तियों ने गेहूं की ऑनलाइन खरीद से किया इंकार

रोहतक के कई किसान आज रोहतक अनाज मंडी में पहुंचे ऑनलाइन खरीद के विरोध में अपने लाइसेंस जमा कर दिए. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि सरकार ऑनलाइन के साथ-साथ मैनुअल खरीद को भी अनुमति दे.

The grain trader of Rohtak refused to buy wheat online
The grain trader of Rohtak refused to buy wheat online

By

Published : Apr 18, 2020, 5:48 PM IST

Updated : May 17, 2020, 2:36 PM IST

रोहतक:अनाज मंडी में 85 आढ़ती हैं, जो फसल की खरीद करते हैं, लेकिन आज उन्होंने मंडी में एक बैठक कर गेहूं की फसल खरीदने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि सरकार चाहती है कि गेहूं की खरीद ऑनलाइन हो, लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्होंने अपनी फसल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.

इसलिए वो किसान अपनी फसल किस तरीके से बेच पाएंगे. साथ ही उन्होंने अपने लाइसेंस भी आज मार्केट कमेटी के दफ्तर में सरेंडर कर दिए. उन्होंने कहा है कि जब तक मैनुअली खरीद के आदेश नहीं होंगे, वो आढ़त का कोई भी काम नहीं करेंगे.

रोहतक के आढ़तियों ने गेहूं की ऑनलाइन खरीद से किया इंकार

आढ़तियों ने सरकार को आश्वासन दिया कि कोविड-19 के चलते जो सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला है, वो उस फार्मूले का पूरी तरीके से पालन करेंगे और मैनुअली खरीद में किसी प्रकार की दिक्कत सरकार व किसानों को नहीं आने दी जाएगी.

वहीं, किसान रोहतक अनाज मंडी के मार्केट कमेटी के दफ्तर में पहुंचे और वहां उन्होंने अपने लाइसेंस मार्केट कमेटी को सौंप दिए. मार्केट कमेटी के सचिव दीपक कुमार का कहना है कि आढ़ती अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंचे हैं और वो इस समस्या को सरकार तक पहुंचा देंगे.

Last Updated : May 17, 2020, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details