हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में पिस्टल प्वाइंट पर टैक्सी ड्राइवर से लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार - अग्रसेन चौक होडल

रविवार को रोहतक में टैक्सी ड्राइवर से लूट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित दीपक ने बताया कि आरोपियों ने उसकी सोने और चांदी की अंगूठी लूट ली और पर्स तथा फोन छीन कर कार लेकर फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 9:31 PM IST

रोहतक:हरियाणा के जिला पलवल में भूलवाना गांव का दीपक उत्तरप्रदेश में जिला मथुरा के गांव हताना के संजय के पास टैक्सी चलाता था. वह अपनी टैक्सी को अग्रसेन चौक होडल पर खड़ी करता है. 5 अप्रैल को दोपहर के समय दीपक टैक्सी स्टैंड पर बैठा था. इस दौरान चार युवक दीपक के पास आ गए और गुरुग्राम जाने की बात कहने लगे. उन्होंने दीपक की टैक्सी 32 सौ रुपये में बुक कर ली.

गुरुग्राम पहुंचने के बाद उन युवकों ने 2 हजार रुपए और देने की बात कहकर झज्जर के बेरी चलने के लिए कहा. बेरी पहुंचने के बाद उन युवकों ने दीपक से कहा कि थोड़ा आगे उनका गांव है, वंहा छोड देना. दीपक युवकों के बताए गए रास्ते पर चल पड़ा. सुनसान रास्ता आने पर दीपक ने लघुशंका करने के लिए टैक्सी को रोक लिया. दीपक वापस टैक्सी मे बैठने लगा, तो एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगा कर पिछली सीट पर धकेल दिया. फिर वे युवक खेतों के रास्ते टैक्सी को आगे ले गए व काहनौर के पास खेतों मे टैक्सी को रोक दिया.

कार रोकने के बाद एक युवक ने दीपक के सिर पर पिस्तौल का बट मारा और दीपक से हाथ मे पहनी हुई सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया. इसके बाद वे टैक्सी को लेकर मौके से फरार हो गए. दीपक ने किसी तरह पुलिस को सूचित किया. कलानौर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 397, 379 बी, 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत केस दर्ज कर लिया था.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पेट्रोल पंप का कैशियर घायल

एसपी ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपी. जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे आरोपी संजय कॉलोनी फरीदाबाद निवासी विशाल उर्फ नानू, मोखरा रोहतक निवासी भूमित और मनीष उर्फ ढोलिया को गिरफ्तार कर लिया. जांच शाखा प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर इन तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. कोर्ट के आदेश पर ही रविवार को तीनों आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई गई. इस दौरान टैक्सी ड्राइवर दीपक ने तीनों आरोपियों को पहचान लिया. फिलहाल एक आरोपी फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details