हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देर रात खाना खाने गए सुपवा यूनिवर्सिटी के छात्रों की गाड़ी पलटी, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर - रोहतक में सड़क हादसा

पं लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट के छात्रों की गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हो गया. छात्र रात के दो बजे खाना खाने जा रहे थे. घटना सेक्टर-36 रोहतक की बताई जा रही है. हादसे में एक की मौत हो गई और दो घायल हैं.

rohtak student accident
रोहतक में सड़क हादसा

By

Published : Feb 11, 2023, 1:51 PM IST

रोहतक:रोहतक के गोहाना रोड पर सुपवा यूनिवर्सिटी के खाना खाने गए छात्रों की गाड़ी पलटने से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्रों को पहले पीजीआई में भर्ती करवाया गया, उसके बाद घायल एक छात्र को गुरुग्राम के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. सभी छात्र देर रात गोहाना रोड पर स्थित सेक्टर-36 में खाना खाने के लिए गए थे. छात्रों की गाड़ी असंतुलित हो गई और वह पलट गई.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली द्वारका के रहने वाले स्मृति पांडे रोहतक की सुपवा यूनिवर्सिटी यानी पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट में पढ़ाई करता है, जो देर रात लगभग 2 बजे फॉर्च्यूनर गाड़ी से गोहाना रोड पर स्थित सेक्टर-36 में बीपीएल फ्लैट के पास गए हुए थे. रास्ते में ही उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें दिल्ली के द्वारका की रहने वाली स्मृति पांडे की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त लक्ष्य और इनोस गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 6 घायल, पलवल से भात कार्यक्रम में शामिल होना जा रहा था परिवार

हालांकि, गाड़ी कैसे पलटी अभी तक इन कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है. वहीं दूसरी ओर आर्यनगर थाना पुलिसमौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक स्मृति पांडे के शव मॉर्चरी हाउस में रखवा दिया है. वहीं घायल छात्र इनोस को उसके परिजन गुरुग्राम स्थित एक हॉस्पिटल में लेकर गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही सुपवा यूनिवर्सिटी के छात्रों में गम का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details