रोहतक:हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सूबे में दलबदल की सियासत भी तेज है. नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. अब इसी कड़ी में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए सुमित्रा चौहान ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है.
कांग्रेस को तगड़ा झटका, कांग्रेस महिला सेल की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने बीजेपी ज्वॉइन की
सुमित्रा चौहान ही नहीं बल्कि जेजेपी नेता उमेद पतवास और सतीश यादव ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में दोनों ने बीजेपी का दामन थामा है.
सुभाष बराला ने कराई पार्टी ज्वाइन
सुमित्रा चौहान ही नहीं बल्कि जेजेपी नेता उमेद पतवास और सतीश यादव ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में तीनों ने बीजेपी का दामन थामा है. बता दें कि सुमित्रा चौहान हरियाणा हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष थी. वहीं उमेद पतवास बाढड़ा से निर्दलीय पूर्व विधायक रह चुके हैं.
पहले भी सुमित्रा दे चुकी हैं इस्तीफा
सुमित्रा चौहान ने कुछ महीने पहले भी पार्टी से इस्तीफा दिया था. उस वक्त उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा दिया था. जिसे अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रधान सुष्मिता देव ने नामंजूर कर दिया. अब सुमित्रा चौहान ने ना सिर्फ कांग्रेस छोड़ी है बल्की बीजेपी का दामन भी थाम लिया है.