हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकट बंटवारे पर BJP का मंथन शुरू, जानें किन लोगों दी जाएगी तवज्जो - सुभाष बराला

बराला ने कहा कि इनेलो और जेजेपी को जनता से कोई मतलब नहीं है. उनको तो बस अपना परिवार बचाना है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला

By

Published : Feb 7, 2019, 5:41 PM IST

रोहतक: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने साफ किया कि विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायकों को ही तवज्जों दी जा सकती है. इसके साथ ही बराला ने इनेलो और जेजेपी पर भी निशाना साधा.

टिकट बंटवारे पर सुभाष बराला ने कहा कि जिन लोगों ने अपने इलाके में अच्छा काम किया है उनको तवज्जो दी जाएगी. इस मामले पर मंथन का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी के बागी सांसद राजकुमार सैनी के सवाल पर सुभाष बराला ने गेंद केंद्र के पाले में फेंक दी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला

मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने बड़े भाई अजय चौटाला पर रुपयों के बदले सीट बेचने का आरोप लगाया था. इसपर सुभाष बराला ने कहा कि वो खुद ही खुलासे कर रहे हैं. हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं.

बराला ने कहा कि इनेलो और जेजेपी को जनता से कोई मतलब नहीं है. उनको तो बस अपना परिवार बचाना है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बराला ने कहा कि कांग्रेस वाले अपनी वोट संभाल कर रखे. हमें तो काम में विश्वास रखने वालों का वोट मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details