रोहतक: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर बौखलाए हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का हैरान करने वाला बयान सामने आया है. दिल्ली में बीजेपी की हालत देखकर बराला ने कहा है कि अब दिल्ली की जनता और दिल्ली में बसने वाले लोगों को तय करना होगा कि भविष्य में वो कैसी दिल्ली चाहते हैं? उन्होंने दिल्ली में आई सीटों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इन सीटों से संतुष्ट नही हो सकते.बराला ने बीजेपी की स्थिति के लिए को जिम्मेदार ठहराया है.
हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतनी बड़ी पार्टी होने के बावजूद मकसद सिर्फ बीजेपी को हराना था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गेम खेलकर अंदरूनी खाते आप की ओर करने में मदद की है. सुभाष बराला ने कहा की दिल्ली में आई बीजेपी की सीटों से संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता है, हालांकि सुभाष बराला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की जिसकी वजह से बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है.