रोहतकःनिर्दलीय व जेजीपी के विधायक बलराज कुंडू के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के संपर्क में होने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बयान सामने आया है. बराला ने कहा कि कुंडू बीजेपी के सदस्य रहे हैं ऐसे में उन्हें पहले ही ये मामला उठाना चाहिए था. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए बराला ने कहा कि हुड्डा विपक्ष में है और प्रदेश की मजबूत सरकार को अस्थिर करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं और यह उनका दायित्व भी है. बराला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा इस तरह की बयानबाजी कर राजनीति मजबूत करने के लिए कर रहे हैं.
कुंडू पहले भी उठा सकते थे आवाज- बराला
जेजेपी विधायक बलराज कुंडू द्वारा पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए बराला ने कहा कि बलराज कुंडू भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे हैं और उनको ये आवाज उस समय उठानी चाहिए थी. सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाता और अगर इस मामले में भी भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने आता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.
हुड्डा का काम सरकार को कमजोर करना- बराला
विपक्ष को घेरते हुए सुभाष बराला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार मजबूती के साथ काम कर रही हैं, जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को रास नहीं आ रहा. इसलिए वे बेवजह बयानबाजी करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक रही निर्दलीय विधायक व बीजेपी के विधायकों से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के संपर्क होने की चर्चाएं हैं तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ये दायित्व बनता है कि वे जेजेपी-बीजेपी की मजबूत सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करें, क्योंकि वे विपक्ष के नेता हैं.