रोहतकःकुल्दीप बिश्नोई पर ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बयान सामने आया है. बराला ने कहा कि कांग्रेस लगातार बीजेपी पर बदले की भावना से कार्रवाई करवाने के आरोप लगा रही है लेकिन ये सारे आरोप निराधार हैं.
कुल्दीप बिश्नोई पर ईडी की कार्रवाई पर बराला ने दी सफाई, 'BJP के मन में नहीं कोई द्वेष भावना' - बीजेपी
कुल्दीप बिश्नोई पर ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बयान सामने आया है.
बराला ने दी सफाई
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा पार्टी किसी को डराने का काम नहीं बल्कि सबको साथ लेने का काम करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वेष की भावना से कभी काम नहीं करती. वो एक आम आदमी पर भी कार्रवाई नहीं करती जबकि ये लोग तो बड़े-बड़े नेता हैं.
'हुड्डा के मन में है डर'
वहीं हुड्डा पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग घोटाले में जांच की बात करते थे आज कहीं ना कहीं वो पीछे हट रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनके मन में डर है इसलिए जांच से भाग रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुभाष बराला ने कहा कि आपसी फूट की वजह से कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी छोटी हो गई है. पार्टी में गुटबाजी के चलते कांग्रेस आज पूरी तरह से बिखर गई है.