रोहतकः लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद से पार्टी में विपक्षी दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में एक ओर जहां पार्टी की सदस्यता मजबूत हो रही है तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों की भी संख्या बढ़ती जा रही है.
विधानसभा टिकट बंटवारे पर बोले बराला, जीतने वालों को ही दी जाएगी तवज्जो - rohtak
विपक्षी दलों से लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं ने पार्टी के लिए समस्या खड़ी कर दी है. बीजेपी के सामने अब विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार एक चुनौती बनते नजर आ रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी इसे चुनौती तो मान रहे हैं, लेकिन इस चुनौती से पार पाने का दावा भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा दावेदार होना अच्छी प्रतिस्पर्धा की निशानी है. इस प्रतिस्पर्धा में जितने वाले दावेदारों को टिकट दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ये चुनौती लोकसभा चुनाव में भी आई थी, लेकिन उसे बखूबी सुलझा लिया गया था. जहां तक महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की बात है तो जीतने वाली महिला कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाएगी.
कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए बराला ने कहा कि प्रियंका गांधी को उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव की कमान सौंपी गई थी, लेकिन उनके भाई राहुल गांधी ऐसी सीट से हार गए, जो कांग्रेस पार्टी कभी नहीं हारी थी. इसलिए हरियाणा में प्रियंका गांधी का कोई जादू चलने वाला नहीं है.