रोहतक: हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति के तहत घर में शराब रखने का लाइसेंस जारी करने का फैसला लिया गया है, जिसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले पर दोबारा विचार करने की जरुरत है.
बता दें कि सुभाष बराला आज बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए रायशुमारी की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है. अब केंद्र को फैसला लेना है कि नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कब करनी है.
'नई आबकारी नीति पर दोबारा विचार करे सरकार'
वहीं हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति के तहत अब कोई भी व्यक्ति अपने घर में कुछ शराब रख सकता है. जिसके लिए उसे सरकार से लाइसेंस लेना होगा, लेकिन इस फैसले को बराला ने सही नहीं बताया. उन्होंने कहा के इस फैसले को रोका जाना चाहिए. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये नीति पुरानी है और इसमें कुछ बदलाव किया गया है.