रोहतक: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति जिसे बीजेपी की विचारधारा स्वीकार है, पार्टी में शामिल हो सकता है.
हुड्डा का BJP में स्वागत है! पार्टी की विचारधारा स्वीकार कर हो सकते हैं शामिल-बराला - सुभाष बराला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसे बीजेपी की विचारधारा स्वीकार होगी, पार्टी में शामिल हो सकता है.
हुड्डा का BJP में स्वागत है ! पार्टी की विचारधारा स्वीकार कर हो सकते हैं शामिल-बराला
सुभाष बराला ने कहा कि पहले भी कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. शामिल हुए नेता आज बीजेपी का अभिन्न अंग है. अगर कोई शख्स बीजेपी की विचारधारा को स्वीकार करता है, तो उसका पार्टी में स्वागत है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला रोहतक में सदस्यता प्रमुखों की बैठक लेने पहुंचे थे. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि सदस्यता प्रमुखों को हर बूथ पर कम से कम 25 बीजेपी सदस्य बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.