रोहतक: बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पतन की शुरुआत सोनिया गांधी से हुई और राहुल गांधी तक गई, पार्टी में वही फिर से रिपीट होने वाला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पहले से ही पता था कि ये पार्टी कभी उस परिवार से बार नहीं जा सकती है. बराला ने इस दौरान सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने पर भी बधाई दी.
सुभाष बराला का जेजेपी और बीएसपी पर तंज
बराला ने बीएसपी और जेजेपी में हुए गठबंधन को लेकर कहा कि बीजेपी को इस गठबंधन से हरियाणा में कोई नुकसान नहीं होने वाला है. साथ ही बराला ने कहा कि जेजेपी का गठबंधन जींद उपचुनाव में भी हुआ था और अब भी हुआ है. गठबंधन की क्या हालत हुई लोकसभा चुनाव और जींद उपचुनाव इसका उदाहरण है.