रोहतक:श्री लाल नाथ हिंदू कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने गैरहाजिर छात्रों पर मनमाना जुर्माना लगाया और जब छात्र उसे भर नहीं पाए तो एग्जाम से पहले मिलने वाले रोल नंबर छात्रों को नहीं दिए गए.
रोहतक में छात्रों ने कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन
बता दें कि श्री लाल नाथ हिंदू कॉलेज में गुरुवार से एग्जाम होने है, लेकिन कई छात्र ऐसे हैं जिन्हें एक दिन पहले तक कॉलेज की ओर से रोल नंबर नहीं दिए गए हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि जिन बच्चों की हाजरी कम थी उनके ऊपर कॉलेज ने 2 से 3 हजार रूपये का जुर्माना लगाया. फिर जब आज बच्चे अपना रोल नंबर लेने आए तो उन्हें ये कह कर रोक दिया गया कि उन्होंने फॉर्म नहीं भरा है.