रोहतकः जिला प्रशासन ने नहरों में नहाने पर पाबंदी लगाने के लिए धारा 144 लगा रखी है. इसके बावजूद कुछ युवक लगातार नहरों में नहाने जा रहे हैं. ताजा मामला रोहतक से सामने आया है. जहां पॉलिटेक्निक का एक छात्र नहाते वक्त जेएलएन में डूब गया.
नहर में डूबा कॉलेज का छात्र अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है. युवक का पता करने के लिए पुलिस ने करनाल से स्पेशल गोताखोर बुलाएं हैं, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है.
करनाल से बुलाए गए गोताखोर घटना रविवार की है जब मकड़ौली आईटीआई के प्रिंसिपल का बेटा सुनील जेएलएन कैनाल में नहाने चला गया. उसे तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वो नहर के तेज बहाव में बह गया. बता दें कि अभी तक इस नहर में नहाते वक्त कई युवकों की मौत हो चुकी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस युवक की छानबीन में जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस ने करनाल से स्पेशल गोताखोर भी बुलाए हैं.