हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेएलएन में डूबा पॉलिटेक्निक का छात्र, छानबीन में जुटे करनाल के स्पेशल गोताखोर - गोताखोर

जेएलएन में मकड़ौली आईटीआई के प्रिंसिपल का बेटा पानी में बह गया. पुलिस स्पेशल गोताखोरों की मदद से युवक की छानबीन में जुटी हुई है.

नहर में डूबा छात्र

By

Published : Jun 25, 2019, 3:16 AM IST

रोहतकः जिला प्रशासन ने नहरों में नहाने पर पाबंदी लगाने के लिए धारा 144 लगा रखी है. इसके बावजूद कुछ युवक लगातार नहरों में नहाने जा रहे हैं. ताजा मामला रोहतक से सामने आया है. जहां पॉलिटेक्निक का एक छात्र नहाते वक्त जेएलएन में डूब गया.

नहर में डूबा कॉलेज का छात्र

अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है. युवक का पता करने के लिए पुलिस ने करनाल से स्पेशल गोताखोर बुलाएं हैं, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है.

करनाल से बुलाए गए गोताखोर

घटना रविवार की है जब मकड़ौली आईटीआई के प्रिंसिपल का बेटा सुनील जेएलएन कैनाल में नहाने चला गया. उसे तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वो नहर के तेज बहाव में बह गया. बता दें कि अभी तक इस नहर में नहाते वक्त कई युवकों की मौत हो चुकी है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस युवक की छानबीन में जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस ने करनाल से स्पेशल गोताखोर भी बुलाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details