हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः छात्र की हत्या के मामले में 5 आरोपी कोर्ट मेें पेश, नाबालिग को भेजा गया बालसुधार गृह

Rohtak Crime News: रोहतक में 12वीं के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. नाबालिग आरोपी को बालसुधार गृह भेज दिया गया है.

Student Murder In Rohtak
पांचो आरोपियों को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया गया है.

By

Published : Dec 30, 2021, 5:09 PM IST

रोहतक: सुनारिया गांव में बारहवीं कक्षा के छात्र मोहित की हत्या के मामले में 4 आरोपियों को रोहतक कोर्ट में पेश किया (Student Murder In Rohtak ) गया. इन आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जबकि नाबालिग आरोपी को बाल किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे हिसार के बाल सुधार गृह में भेजा गया है.


रोहतक के सुनारिया गांव के रहने वाला मोहित बारहवीं कक्षा का छात्र था. 28 दिसंबर को वह स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में 5 युवकों ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसी दौरान उसे चाकू मार दिए गए. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलने पर मोहित के पिता अनूप तुरंत मौके पर पहुंचे. मोहित को तुरंत पीजीआईएमएस ले जाया गया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन ने मृतक छात्र के पिता की शिकायत पर एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. दरअसल स्कूल में हुए झगड़े में बीच बचाव की वजह से ही मोहित की हत्या कर दी गई थी. एसपी उदय सिंह मीना ने इस हत्या की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी सुमित कुमार, आदर्श, उदयभान उर्फ काला, सुमित उर्फ बट्टू और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-रोहतक में छात्र की हत्या का मामला, परिजनों व ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में किया हंगामा

बृहस्पतिवार को इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया. इसी मामल को लेकर बुधवार को परिजनों और ग्रामीणों ने लघु सचिवालय परिसर में हंगामा भी किया था. इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई थी. इसमें एक फुटेज में आरोपी नजर आ रहे थे जबकि एक फुटेज में मोहित जान बचाने के लिए भागता हुआ नजर आया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details