रोहतक: मोबाइल एप में इन्वेस्टमेंट के नाम पर छोटू राम पॉलिटेक्निक कॉलेज रोहतक का छात्र ठगी का शिकार (student cheated in rohtak) हो गया. साइबर ठग ने झांसे में लेकर छात्र से 4 लाख 37 हजार 801 रुपये ठग लिए. आरोपी ने छात्र को इनवेस्टमेंट के नाम पर भारी भरकम रिटर्न का वादा किया था. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. शौर्य नांदल तिलक नगर कॉलोनी रोहतक (tilak nagar colony rohtak) का रहने वाला है.
पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर लिंक आया था. जिसमें उसे लालच दिया गया कि ईवी हाउस मोबाइल एप्लीकेशन (ev house mobile application) में इनवेस्टमेंट करने पर 25 प्रतिशत राशि उसी दिन वापस मिल जाएगी और 45 दिन तक हर रोज इनवेस्टमेंट की 10 प्रतिशत राशि मिलेगी. साइबर ठग की ओर से दिए गए लालच के चक्कर में शौर्य नांदल ने पेटीएम के माध्यम से ईवी हाउस एप्लीकेशन में 3 हजार रुपये इनवेस्ट कर दिए.
इसके बाद उसे लालच दिया गया कि बिटफ्यूरी एप्लीकेशन में 99 हजार 770 रुपये इनवेस्टमेंट करने पर 50 दिन तक हर रोज 7 हजार रुपये मिलेंगे और 50 हजार रुपये रिवॉर्ड भी दिया जाएगा. छात्र ठग के झांसे में आ गया और दी गई हिदायतों के अनुसार 99 हजार 770 रुपये इनवेस्ट कर दिए.