हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशा विधानसभा चुनाव में आप का सबसे बड़ा मुद्दा होगा- जयहिंद - AAP

हरियाणा के आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद हरिद्वार से कांवड़ लेकर आज रोहतक पहुंचे, जहां उन्होंने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में उनका सबसे बड़ा मुद्दा नशे के खिलाफ ही रहेगा.

नवीन जयहिंद युवाओं को नशे के खिलाफ किया जागरूक

By

Published : Jul 30, 2019, 9:00 PM IST

रोहतक: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर आज रोहतक पहुंचे हैं. उन्होंने हरिद्वार से लौटते समय दिल्ली बाइपास पर शिवालय में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान भोले नाथ से युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रार्थना की.

क्लिक कर देखें वीडियो

नवीन जयहिंद ने सरकार और प्रशासन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन के बिना नशे का कारोबार चलाना संभव नहीं है. वहीं उन्होंने हादसों में मरने वाले कांवड़ियों के परिजनों के लिए सरकार से दस लाख प्रति कांवड़िए को मुआवजा देने की मांग की.

जयहिंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नशा सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर शिकंजा कसते हुए कहा कि ये सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है. जिसके चलते बढ़ रही बेरोजगारी के कारण युवा नसे की ओर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details