रोहतक: हरियाणा प्रदेश के नए खेल मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तानसंदीप सिंह ने प्रशिक्षकों को फिर से चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार से तनख्वाह लेनी है तो काम भी करना पड़ेगा नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. संदीप सिंह महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता के समापर समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.
तनख्वाह लेते हैं तो काम भी करना पड़ेगा
संदीप सिंह ने कहा कि खेल के प्रशिक्षक सरकार से मोटी तनख्वाह पाते हैं लेकिन जब वे खेल के ग्राउंड में नहीं पहुंचते हैं तो दुख होता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में मेहनत करता है तो परिवार अपने बच्चे को खिलाड़ी बनाने के लिए समय लगाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोच अपना काम सही नहीं करेगा तो सरकार उसपर कार्रवाई करेगी. खेल मंत्री ने कहा कि खेल में अनुशासन सबसे महत्वपुर्ण हिस्सा होता है, अगर कोई प्रशिक्षक मैदान में समय पर नहीं पहुंचता है तो यह अनुशासनहीनता होगी. जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता.