हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में बोले खेल मंत्री- विज साहब से पूछकर तैयार करेंगे खेल नीति - sandeep singh and anil vij

शनिवार को रोहतक पहुंचे खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि वो हरियाणा की खेल नीति को और बेहतर बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए वो खेल मंत्री रहे अनिल विज से भी बात करेंगे.

खेल मंत्री संदीप सिंह

By

Published : Nov 23, 2019, 7:08 PM IST

रोहतक: हरियाणा के खेल मंत्री बनने के बाद भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह शनिवार को पहली बार रोहतक पहुंचे. जहां उन्होंने हरियाणा की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व खेल मंत्री अनिल विज से सलाह करके प्रदेश की खेल नीति को और बेहतर बनाया जाएगा. बता दें कि संदीप सिंह रोहतक में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

'हरियाणा के खिलाड़ियों ने किया देश का नाम रोशन'
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने पूरे देश में प्रदेश का नाम रोशन किया है, जो कि हरियाणा की बेहतर खेल नीति के कारण हो पाया है. उन्होंने कहा कि इस खेल नीति को और बेहतर बनाने के लिए खिलाड़ियों के तो विचार लिए ही जाएंगे, साथ ही पूर्व खेल मंत्री अनिल विज से बातचीत करके प्रदेश की खेल नीति को और बेहतर बनाया जाएगा.

'अनिल विज से पूछकर तैयार करेंगे खेल नीति'

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ कांग्रेस ने बजाया झुनझुना, कहा- विकास के नाम पर बीजेपी ने लोगों को यहीं झुनझुना दिया

'ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएंगे'
साथ ही उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है. उसके लिए जो भी सुविधाएं हरियाणा सरकार की ओर से दी जा सकती है, वो सभी सुविधाएं इन खेल प्रतिभाओं तक पहुंचाई जाएंगी.

'सम्मान राशि को लेकर भी खिलाड़ियों से बात की जाएगी'
वहीं संदीप सिंह ने कहा सम्मान राशि को लेकर खिलाड़ियों ने जो नाराजगी जताई थी, उसको लेकर खिलाड़ियों से बातचीत की जाएगी ताकि उनकी नाराजगी को दूर किया जा सके. साथ ही उन्होंने बजरंग पूनिया और बबीता फोगाट को शादी की शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं उनकी शादी में जरूर जाऊंगा. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर भी खुशी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details