रोहतक:बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता युवान 2020 का समापन समारोह हुआ. जिसमें में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत देश पूरे विश्व में युवाओं का देश है और युवा जब खेल के मैदान पर होते हैं तो स्वस्थ समाज का निर्माण होता है. खेलों से दोहरा फायदा होता है पहला तो देश युवा बना रहता है दूसरा युवा खेल में रुचि रखता है और गलत रास्तों पर नहीं भटकता .
विश्वविद्यालय स्तर पर यह प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करती हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति सभी प्रदेशों में अव्वल है, यही कारण है कि हरियाणा में एक से एक बड़े खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं.