रोहतक: रोहतक रेलवे स्टेशन से शनिवार शाम को खाटू श्याम के लिए ट्रेन रवाना हो गई. इस ट्रेन को खाटू श्याम मेला एक्सप्रेस नाम (rohtak khatu shyam special train) दिया गया है. रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन के चलने से रोहतक और झज्जर के श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा. ये ट्रेन रोजाना शाम 4 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और रात साढ़े 8 बजे रींगस पहुंच जाएगी. इसके बाद श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे.
अगले दिन सुबह साढ़े 8 बजे यह ट्रेन वापस रवाना होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है. भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि खाटू श्याम स्पेशल ट्रेन के चलने से रोहतक, झज्जर, महम, सांपला, बेरी और कलानौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से लोगों की मांग थी कि यह ट्रेन चलवाई जाए. उन्होंने ट्रेन शुरू करने पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया.