हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा: विकास के नाम पर जीरो, फिर भी हुड्डा हीरो!

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए ईटीवी भारत की टीम भी जनता का मन टटोल रही है कि आखिर वो अपने विधायक के विकास कार्यों से कितना संतुष्ट हैं. इस बार सुनिए नेताजी कार्यक्रम के तहत हमारी टीम रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा पहुंची.

गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा: विकास के नाम पर गांव जीरो, फिर भी हुड्डा हीरो !

By

Published : Aug 22, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Aug 22, 2019, 3:40 PM IST

रोहतक:गढ़ी सांपला किलोई को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है. हुड्डा के इस गढ़ को गिराने की कोशिश प्रदेश सरकार काफी वक्त से कर रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का ज्यादा फोकस इसी सीट पर रहने वाला है, लेकिन लगता है कि किलोई का ये किला जीतना बीजेपी के लिए उतना आसान नहीं होगा. दरअसल हुड्डा से किलोई की जनता इतनी खुश है कि वो इस बार भी हुड्डा ही नहीं बल्कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते देखना चाहते हैं.

सुनिए अपने विधायक के कामों से कितना खुश है गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा की जनता

चिड़ी गांव पहुंची ईटीवी भारत की टीम
ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम 'सुनिए नेता जी' के तहत हमारी टीम गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के चिड़ी गांव में पहुंची. ये गांव इसलिए भी खास है क्योंकि ये गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र का पहला गांव है और जब भी चुनाव प्रचार की शुरुआत की जाती है तो इसी गांव से की जाती है.

ये भी पढ़िए:पुंडरी विधानसभा: सुनिए नेता जी! आखिर क्यों आपको नंबर देने की बात पर बौखला गई जनता:

नहीं हुआ विकास, फिर भी हुड्डा से 'प्यार'!
गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक है जो दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वहीं अगर वोटों की बात करें तो 2 लाख से भी ज्यादा वोट इस विधानसभा क्षेत्र में है. जब ईटीवी भारत की टीम लोगों के बीच पहुंची तो लोगों ने बताया कि यहां समस्याओं का अंबार है. गांव की ऐसी कोई भी सड़क नहीं है जो कीचड़ से ना भरी हो. लोगों ने बताया कि बारिश का पानी गांव के गंदे पानी के साथ मिलकर तालाब में जा रहा है जिस तालाब में पशु पानी पीते हैं और वो बीमार हो रहे हैं. यही नहीं गांव में बना खेल का मैदान है भी पानी की वजह से तालाब में तब्दील हो रहा है.

'बीजेपी ने नहीं कराया गांव में विकास'
यहां के लोग सरकार और प्रशासन से तो नाराज थे, लेकिन अपने विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ग्रामीणों को कोई शिकायत नहीं थी. ग्रामीणों ने कहा कि जब हुड्डा की सरकार थी तब गांव में बहुत काम हुए, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से गांव में विकास का एक भी पत्थर नहीं पड़ा है.

विकास में गांव जीरो, फिर भी हुड्डा हीरो!
जब ग्रामीणों से पूछा गया कि वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 10 में से कितने नंबर देंगे तो ग्रामीणों ने कहा कि 5 साल विकास कार्य नहीं हुए हैं. इसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कोई दोष नहीं है. हुड्डा सत्ता में नहीं हैं. जब उनका वक्त था तो काफी विकास कार्य इस गांव में हुए थे. सभी ग्रामीणों ने विकास कार्य नहीं होते हुए भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 10 में 10 नंबर दिए.

Last Updated : Aug 22, 2019, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details