रेवाड़ी: सोमवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा होने का मामला सामने (road accident in Rewari) आया है. दरअसल सोमवार को दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक इको कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक फौजी सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जिला अलवर के गांव गुणसार निवासी राजबीर, नवीन (23) व रूपेश (23) तीनों इको गाड़ी में सवार होकर किसी काम से बावल औद्योगिक क्षेत्र में आए हुए थे.
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर असाही फ्लाइओवर से उतरने के बाद वह गाड़ी को सर्विस रोड पर ले गए. तभी पोस्को चौक के पास अचानक उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी सड़क के साथ खड़े पेड़ से टकरा गई. कार को राजबीर चला रह था, एक युवक उसके साथ वाली सीट तो दूसरा पीछे बैठा हुआ था. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में नवीन और रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजबीर गंभीर रूप से घायल हो गया.