रोहतक: रोहतक जींद रोड पर टीटोली गांव के पास घर जा रहे चाचा भतीजे से बाइक सवार दो युवकों ने पिस्तौल के बल पर 50 हजार लूट लिए. इसके बाद पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक भगवतीपुर गांव रोहतक के रहने वाले ईश्वर सिंह ने टीटोली चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में उन्होंने बताया है कि उनकी जींद बाईपास पर परचून की दुकान है. देर रात लगभग 10:30 बजे वह अपने भतीजे प्रदीप के साथ स्कूटी पर भगवतीपुर गांव में अपने घर पर जा रहा था. जैसे ही वह जींद रोहतक रोड पर टिटौली गांव के पास बने शिवम ढाबे के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों ने उनकी स्कूटी को रोक लिया. इसके बाद दबंग युवकों ने पिस्तौल के बल पर 50 हजार रुपये छीनने लगे. पीड़ित युवक ईश्वर ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी. फिर धक्का देकर वहां से दोनों बाइक सवार फरार हो गए. ईश्वर ने बताया कि उन्होंने डायल 112 पर फोन किया तब मौके पर पुलिस पहुंची.