हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में चाचा भतीजे के साथ तमंचे के बल पर 50 हजार की लूट - robbery in Bhagwatipur Village Rohat

रोहतक जींद रोड पर देर रात घर जा रहे चाचा-भतीजे के साथ लूट की वारदात सामने आई. दबंग युवकों ने तमंचे के बल पर पीड़ित से 50 हजार रुपये लूट लिए.

shopkeeper looted in rohtak
रोहतक में दुकानदार से लूट

By

Published : Feb 14, 2023, 1:52 PM IST

रोहतक: रोहतक जींद रोड पर टीटोली गांव के पास घर जा रहे चाचा भतीजे से बाइक सवार दो युवकों ने पिस्तौल के बल पर 50 हजार लूट लिए. इसके बाद पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक भगवतीपुर गांव रोहतक के रहने वाले ईश्वर सिंह ने टीटोली चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में उन्होंने बताया है कि उनकी जींद बाईपास पर परचून की दुकान है. देर रात लगभग 10:30 बजे वह अपने भतीजे प्रदीप के साथ स्कूटी पर भगवतीपुर गांव में अपने घर पर जा रहा था. जैसे ही वह जींद रोहतक रोड पर टिटौली गांव के पास बने शिवम ढाबे के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों ने उनकी स्कूटी को रोक लिया. इसके बाद दबंग युवकों ने पिस्तौल के बल पर 50 हजार रुपये छीनने लगे. पीड़ित युवक ईश्वर ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी. फिर धक्का देकर वहां से दोनों बाइक सवार फरार हो गए. ईश्वर ने बताया कि उन्होंने डायल 112 पर फोन किया तब मौके पर पुलिस पहुंची.

यह भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में एंटी नारकोटिक सेल ने 9 लाख का नशीला पदार्थ किया जब्त, दो नशा तस्कर गिरफ्तार

वहीं टीटोली गांव रोहतक चौकी इंचार्ज नवनीत ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर वह शिवम ढाबे के पास खड़े पीड़ितों के पास पहुंचे और पीड़ित ईश्वर सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 506/ 34 आईपीसी व 25/ 54/ 59 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. नवनीत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details