हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस डूबता जहाज है, हारे हुए मन से लड़ रही है चुनाव- शाहनवाज हुसैन - shahnawaz husain on bhupinder singh hooda

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर चारों तरफ से हमला किया. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हुड्डा के सामने घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एक दूसरे को निपटाने में लगी है.

शाहनवाज हुसैन

By

Published : Oct 7, 2019, 8:42 PM IST

रोहतक:हरियाणा विधानसभा चुनाव का रंग जैस-जैसे गहरा होता जा रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी भी कांग्रेस पर आक्रामक होती दिखा रही है. सोमवार को रोहतक स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी, इसका सबसे ज्यादा यकीन राहुल गांधी और कांग्रेस को है.

हारे हुए मन से चुनाव लड़ रही कांग्रेस- हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस हारे हुए मन से चुनाव लड़ रही है. हालत ये है कि कांग्रेस का टिकट लेने से नेता मना कर रहे हैं, क्योंकि पहली बार हरियाणा के किसी मुख्यमंत्री के दामन पर कोई दाग नहीं है. हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने हुड्डा के सामने सरेंडर कर दिया है. अब हालात ये हैं कि प्रदेश में हुड्डा कांग्रेस और राहुल कांग्रेस की लड़ाई है.

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस और हुड्डा पर जमकर साधा निशाना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 'अबकी बार सरकार बनी तो हर युवा को मिलेगी नौकरी, चाहे इसके लिए फांसी क्यों ना हो?'

कांग्रेस डूबता जहाज है- हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है और तंवर, निरूपम जैसे नेताओं को कांग्रेस पर विश्वास नहीं रहा तो जनता को क्या खाक विश्वास होगा. हरियाणा में कांग्रेसी एक-दूसरे को निपटाने में लगे हुए हैं.

हुड्डा ने दी अशोक तंवर की बली- हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. हुड्डा ने रोहतक में रैली की और अनुच्छेद 370 पर भाजपा को समर्थन दिया था. उस दौरान कार्यकर्ता भी सोच रहे थे कि हुड्डा कोई नया राजनीतिक दल बनाकर नए रूप में सामने आएंगे, लेकिन कांग्रेस ने हुड्डा को खुश करने के लिए डॉ. अशोक तंवर की बलि दी. हुसैन ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के घर में लग गई आग, कांग्रेस के ही चिराग से. हुसैन ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए तंवर की पिटाई की गई, उनके साथ अन्याय हुआ और कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:-अशोक तंवर का हुड्डा पर तंज, कहा-हरियाणा कांग्रेस में महाभारत पुत्र मोह में हुई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details