रोहतक: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है. फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं अगर बात रोहतक की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.
मंगलवार रात तक जिले से 18 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि मंगलवार के हेल्थ बुलेटिन में एक कोरोना केस दिया गया था, लेकिन देर रात 17 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं अगर बात करें रोहतक में कुल कोरोना मरीजों की तो ये संख्या 477 पहुंच गई है. इसके अलावा जिले मों 252 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक जिले में कोरोना से 7 लोगों ने दम तोड़ा है.