हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, बुजुर्गों में दिखा उत्साह - rohtak corona vaccination second phase

रोहतक में दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 45 साल से 59 साल के बीमार व्यक्तियों की वैक्सीनेशन शुरू हो गई है. जिले में आज पहले दिन दो सरकारी अस्पताल और दो निजी अस्पतालों में वैक्सीन सेंटर बनाए गए थे.

rohtak corona vaccination second phase
rohtak corona vaccination second phase

By

Published : Mar 1, 2021, 9:50 PM IST

रोहतक:कोरोना संक्रमण के खिलाफ अंतिम लड़ाई में अब आम लोगों को भी वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है. वैक्सीन के दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग लोग और 45 से 59 साल के बीमार लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. दूसरे चरण में रोहतक सिविल हस्पताल वैक्सीन सेंटर पर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला.

रोहतक में आज पहले दिन दो सरकारी अस्पताल और दो निजी अस्पतालों में वैक्सीन सेंटर बनाए गए थे. बुजुर्गों का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार का कोई डर नहीं है और वो अपनी मर्जी से वैक्सीन लगवाने के लिए आए हैं. वो अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि जब उनका नंबर आए तब वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन जरूर लगवा लें.

रोहतक में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, बुजुर्गों में दिखा उत्साह

ये भी पढे़ं-कोरोना : अमित शाह ने मेदांता में लगवाई वैक्सीन, जानिए और किन हस्तियों को लगे टीके

सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने कहा कि जिस तरह से उत्साह देखने को मिल रहा है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि हम जल्द ही कोरोना संक्रमण पर काबू पा लेंगे. उन्होंने कहा कि आज रोहतक जिले में चार जगह पर वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन भविष्य में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पैनल पर आने वाले प्राइवेट अस्पताल भी वैक्सीन लगा सकेंगे, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा. प्राइवेट अस्पतालों में ये वैक्सीन 250 रुपए में दी जाएगी.

ये भी पढे़ं-कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बनाई गई तीन सदस्य टीम: विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details