हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, रोहतक में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन - बैंक हड़ताल का असर रोहतक

रोहतक सहित पूरे राज्य में बैंकों में कामकाज ठप रहा. हड़ताल से राज्य भर में करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित होगा. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार सरकार से बात करने के बाद भी मांग पूरी नहीं हो रही है.

रोहतक में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
रोहतक में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 1, 2020, 6:37 PM IST

रोहतक: वेतन वृद्धि समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारी 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दूसरे दिन भी रोहतक के सभी बैंक बंद रहे. जिस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हुई.

बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन

इस दौरान रोहतक सहित पूरे राज्य में बैंकों में कामकाज ठप रहा. हड़ताल से राज्य भर में करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित होगा. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार सरकार से बात करने के बाद भी मांग पूरी नहीं हो रही है. अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो लोग अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर देंगे.

ये भी पढ़िए:पलवल में बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल, 1 अप्रैल से होगा अनिश्चितकालीन धरना

देशव्यापी हड़ताल के चलते आज दूसरे दिन भी रोहतक के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने सरकारी बैंकों के कर्मचारी एकत्रित हुए. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वो सरकार के सामने कई बार अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन सरकार कर्मचारियो के साथ वादा खिलाफी कर रही है. इस लिए ये 2 दिन की हड़ताल का निर्णय लिया गया था. इसके बाद भी अगर सरकार नहीं मानती तो कर्मचारी नेता मीटिंग कर विशेष रणनीति बनाएंगे और 11 ,12 ,13 मार्च को तीन दिन की हड़ताल होगी. इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं देती तो 1 अप्रैल से पूरे देश में बैंकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details