रोहतक:पूरे देश मे नीट परीक्षा में 711 अंक हासिल कर सात्विक गोदारा ने 7 वां रैंक हासिल किया. सात्विक गोदारा ने इस मुकाम तक पहुंचने में दिन-रात एक कर दिया. सात्विक के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं और शुरू से ही सात्विक को डॉक्टर बनाना चाहते थे.
सात्विक के माता-पिता नहीं जानते थे कि बेटा 7वां रैंक हासिल कर पाएगा. सात्विक ने कोरोना में डॉक्टरों की जरूरत को देखते हुए नीट में जाने का फैसला लिया. सात्विक ने 7वां रैंक यूं ही हासिल नहीं किया, बल्कि इसके लिए हर रोज 10 घंटे से ज्यादा पढ़ाई की. सात्विक 10वीं तक रोहतक में ही पढ़े हैं.
सात्विक ने इस बार नीट में रह गए दूसरे युवाओं से कहा कि मुकाम हासिल करने के दौबारा तैयारी करें. वहीं दूसरी ओर सात्विक के पिता डॉ. राजेश का कहना है कि सात्विक मेहनती लड़का है और उन्हें ये उम्मीद थी कि सात्विक नीट परीक्षा पास जरूर कर लेगा, लेकिन 7वां रैंक हासिल करेगा ये नहीं पता था.