रोहतक:सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल में कमी के विरोध में उतर आए हैं. अधिकारियों व कर्मचारियों ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले शनिवार को रोहतक में सेक्टर-3 स्थित प्रधान कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस धरने में प्रदेश भर से अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. इस दौरान पोर्टल में खामियों को लेकर बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बाद में बैंक प्रबंधन को इस बारे में ज्ञापन भी दिया गया.
कर्मचारियों ने इस ज्ञापन में पोर्टल से जुड़ी समस्या के अलावा अन्य मांगों का भी जिक्र किया है. बातचीत के जरिए सभी मुद्दों को सुलझाने का अनुरोध किया गया है, अन्यथा मांगें न माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव संदीप बेनीवाल ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल सही तरीके से नहीं चल रहा है. प्रबंधन को इसकी जानकारी भी दी गई लेकिन प्रबंधन ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर ही काम ना करने का आरोप लगाया और गलती के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन से समस्या से समाधान की मांग की गई लेकिन किसी भी प्रकार का लिखित आश्वासन नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Rohtak में ई-टेंडरिंग के विरोध में बवाल, सरपंचों ने रोड जाम कर जताया विरोध