रोहतक: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. रोहतक-जींद रोड पर भगवतीपुर गांव के पास गुरुवार अल सुबह सड़क हादसे में चांदी गांव की सरपंच के पति की मौत हो गई, जबकि पूर्व सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया. उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वहीं, हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने भगवतीपुर चौक पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार रोहतक के चांदी गांव की सरपंच संतोषी देवी का पति बिजेंद्र धनखड़ और पूर्व सरपंच अमित मदान कार में सवार होकर किसी काम से रोहतक शहर आ रहे थे. जब उनकी कार भगवतीपुर गांव के नजदीक पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी. इसके बाद वाहन चालक फरार हो गया. इस हादसे में बिजेंद्र धनखड़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमित मदान गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने घायल को कार से बाहर निकाला और पीजीआईएमएस में भर्ती करवाया. इस हादसे की सूचना मिलने पर लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची.