हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर से सबक! रोहतक सब्जी मंडी के आढ़तियों के लिए गए सैंपल - रोहतक सब्जी मंडी आढ़ती सैंपल

रोहतक सब्जी मंडी में भी दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जियां आती हैं. ऐसे में एतिहात के तौर पर रोहतक अनाज मंडी के आढ़तियों और मजदूरों के सैंपल लिए गए हैं. आढ़तियों और मजदूरों की रिपोर्ट कल शाम तक आने की उम्मीद है.

corona sample aadhti rohtak
आढ़तियों और मजदूरों के लिए गए सैंपल

By

Published : May 2, 2020, 4:09 PM IST

रोहतक: अचानक झज्जर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. झज्जर से सामने आए ज्यादातर मरीज आढ़ती हैं, जिनके तार दिल्ली से जुड़े हैं. कहीं रोहतक सब्जी मंडी के आढ़ती भी कोरोना कैरियर ना बन जाए, इसे लेकर रोहतक जिला प्रशासन को भी डर सताने लगा है. उसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम और मार्केट कमेटी की टीम ने मिलकर सभी आढ़तियों और वहां काम करने वाले मजदूरों के सैंपल लिए.

बता दें कि रोहतक सब्जी मंडी में भी दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जियां आती हैं. ऐसे में एतिहात के तौर पर रोहतक अनाज मंडी के आढ़तियों और मजदूरों के सैंपल लिए गए हैं. आढ़तियों और मजदूरों की रिपोर्ट कल शाम तक आने की उम्मीद है.

आढ़तियों और मजदूरों के लिए गए सैंपल

रोहतक सब्जी मंडी में लगभग छोटे-बड़े 300 आढ़ती हैं. वहीं इसके अलावा बहुत से मजदूर भी आढ़तियों के साथ मिलकर काम करते हैं. इन आढ़तियों में से 30 आढ़ती ऐसे हैं, जो दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से सब्जियां लेकर आते थे. इसकी वजह से कहीं दिल्ली से कोरोना संक्रमण रोहतक ना पहुंचे, इसके लिए एहतियात के तौर पर रोहतक जिला प्रशासन ने सभी आढ़तियों और मजदूरों के सैंपल लिए हैं.

सब्जी मंडी के सचिव दीपक लोहचब ने बताया कि झज्जर में जिस तरह का घटनाक्रम हुआ है, उसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया है और आढ़तियों के ही नहीं सब्जी मंडी में काम करने वाले मार्किट कमेटी के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लिए जाएंगे, क्योंकि संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए वो कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहते हैं.

ये भी पढ़िए:आज हरियाणा से सामने आए 12 नए कोरोना केस, एक्टिव केस हुए 124

वहीं रोहतक सब्जी मंडी में आढ़तियों के प्रधान सोनू छाबड़ा ने कहा की उनकी सब्जी मंडी का दिल्ली आजादपुर सब्जी मंडी से कनेक्शन रहा है, हालांकि लगभग 1 हफ्ते से दिल्ली सब्जी मंडी से कोई सब्जियां नहीं आ रही, लेकिन फिर भी एतिहात के तौर पर सैंपल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details