रोहतक: अचानक झज्जर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. झज्जर से सामने आए ज्यादातर मरीज आढ़ती हैं, जिनके तार दिल्ली से जुड़े हैं. कहीं रोहतक सब्जी मंडी के आढ़ती भी कोरोना कैरियर ना बन जाए, इसे लेकर रोहतक जिला प्रशासन को भी डर सताने लगा है. उसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम और मार्केट कमेटी की टीम ने मिलकर सभी आढ़तियों और वहां काम करने वाले मजदूरों के सैंपल लिए.
बता दें कि रोहतक सब्जी मंडी में भी दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जियां आती हैं. ऐसे में एतिहात के तौर पर रोहतक अनाज मंडी के आढ़तियों और मजदूरों के सैंपल लिए गए हैं. आढ़तियों और मजदूरों की रिपोर्ट कल शाम तक आने की उम्मीद है.
रोहतक सब्जी मंडी में लगभग छोटे-बड़े 300 आढ़ती हैं. वहीं इसके अलावा बहुत से मजदूर भी आढ़तियों के साथ मिलकर काम करते हैं. इन आढ़तियों में से 30 आढ़ती ऐसे हैं, जो दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से सब्जियां लेकर आते थे. इसकी वजह से कहीं दिल्ली से कोरोना संक्रमण रोहतक ना पहुंचे, इसके लिए एहतियात के तौर पर रोहतक जिला प्रशासन ने सभी आढ़तियों और मजदूरों के सैंपल लिए हैं.