रोहतक: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम की पकड़ में 2 किलो 535 ग्राम चरस के साथ आए बालंद डेरे के बाबा को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशकर बाबा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस दौरान इस बाबा से पता किया जाएगा कि वह यह चरस कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई किया जाना था. हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक के इंचार्ज बर्लिन यादव ने शनिवार को पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस की.
बाबा को भी मीडिया कर्मियों के सामने प्रस्तुत किया. प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि यह बाबा डेरे में आने वाले साधुओं को ही यह चरस बेचता था, जो इसे आगे सप्लाई कर देते थे. दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रोहतक के बालंद गांव जसनाथ डेरा का बाबा बजरंग नाथ नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करता है.