हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 134A के तहत दाखिले की आखिरी तारीख बढ़ी, इस तारीख तक निजी स्कूलों में एडमिशन करवा सकते हैं बच्चें - 134a नियम क्या है?

हरियाणा के रोहतक जिले में 134A के तहत दाखिले के लिए धरना दे रहे बच्चों और अभिभावकों का संघर्ष सफल हो गया. प्रशासन ने जिले में निजी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की तारीख बढ़ा कर 15 जनवरी (134a Admission Date Extended In Rohtak) कर दी है.

134a admission date extended in rohtak
हरियाणा में 134A के तहत दाखिले की आखिरी तारीख बढी

By

Published : Jan 7, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 8:03 PM IST

रोहतक:हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134A के तहत रोहतक के निजी स्कूलों में दाखिला की तिथि बढाकर 15 जनवरी (134a Admission Last Date in Rohtak) कर दी गई है. जिसके चलते अभिभावकों ने लघु सचिवालय में धरना खत्म कर दिया है. फिलहाल प्रशासन की ओर से दाखिले की तारीख बढ़ाने की वजह से अभिभावक खुश हैं.

अभिभावकों की मांगे पूरी होने के बाद महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (Maham Mla Balraj Kundu on 134a Admission) भी धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोहतक के एसडीएम राकेश सैनी से हुई वार्ता की जानकारी दी. बता दें कि आखिरी तारीख तक दाखिला नहीं के चलते अभिभावकों में रोष बना हुआ था. इसी के चलते अभिभावक धरने पर बैठ गए थे. इस धरने में विधायक बलराज कुंडू भी शामिल थे.

हरियाणा में 134A के तहत दाखिले की आखिरी तारीख बढी, देखिए वीडियो

बता दें कि 5 दिसंबर को प्रदेश भर में 134ए दाखिले के लिए परीक्षा हुई, जिसमें पात्र विद्यार्थियों की पहली सूची जारी कर दी गई थी. प्रथम सूची के तहत दाखिला होने की अंतिम तारीख 7 जनवरी (134a Admission Last Date In Haryana) थी. लेकिन कई जिलों के कई निजी स्कूल पात्र विद्यार्थियों को दाखिल देने में आनकानी करते रहे. जिसके चलते विद्यार्थियों के अभिभावक स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं और शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं, फिलहाल रोहतक जिले में 134a के तहत दाखिले की तारीख बढ़ा कर 15 जनवरी कर दी गई है.

ये पढ़ें-रोहतक: 134 ए के तहत दाखिला नहीं देने पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने लघु सचिवालय में किया हंगामा

134a नियम क्या है?

हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से बच्चों के दाखिले का प्रावधान है. जिन अभिभावकों की आय 2 लाख रुपए सालाना से कम है, वे इस नियम के तहत बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में करा सकते हैं. इन बच्चों से सरकारी स्कूल में वसूली जाने वाली फीस ही ली जाती है.

ये पढ़ें-134A दाखिले का आखिरी दिन: बच्चे चिल्लाते रहे डीसी अंकल एडमिशन दो, नहीं मिला दाखिला, सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details