रोहतक:हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134A के तहत रोहतक के निजी स्कूलों में दाखिला की तिथि बढाकर 15 जनवरी (134a Admission Last Date in Rohtak) कर दी गई है. जिसके चलते अभिभावकों ने लघु सचिवालय में धरना खत्म कर दिया है. फिलहाल प्रशासन की ओर से दाखिले की तारीख बढ़ाने की वजह से अभिभावक खुश हैं.
अभिभावकों की मांगे पूरी होने के बाद महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (Maham Mla Balraj Kundu on 134a Admission) भी धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोहतक के एसडीएम राकेश सैनी से हुई वार्ता की जानकारी दी. बता दें कि आखिरी तारीख तक दाखिला नहीं के चलते अभिभावकों में रोष बना हुआ था. इसी के चलते अभिभावक धरने पर बैठ गए थे. इस धरने में विधायक बलराज कुंडू भी शामिल थे.
बता दें कि 5 दिसंबर को प्रदेश भर में 134ए दाखिले के लिए परीक्षा हुई, जिसमें पात्र विद्यार्थियों की पहली सूची जारी कर दी गई थी. प्रथम सूची के तहत दाखिला होने की अंतिम तारीख 7 जनवरी (134a Admission Last Date In Haryana) थी. लेकिन कई जिलों के कई निजी स्कूल पात्र विद्यार्थियों को दाखिल देने में आनकानी करते रहे. जिसके चलते विद्यार्थियों के अभिभावक स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं और शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं, फिलहाल रोहतक जिले में 134a के तहत दाखिले की तारीख बढ़ा कर 15 जनवरी कर दी गई है.
ये पढ़ें-रोहतक: 134 ए के तहत दाखिला नहीं देने पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने लघु सचिवालय में किया हंगामा