हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक के समर्थक आपस में भिड़े, जानें पूरा मामला

रविवार को रोहतक में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ. दरअसल धार्मिक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने अपने भाषण में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा पर टिप्पणी कर दी. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.

rohtak lord parshuram temple
rohtak lord parshuram temple

By

Published : Jul 31, 2022, 10:44 PM IST

रोहतक: रविवार को रोहतक में भगवान परशुराम मंदिर (rohtak lord parshuram temple) में प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. जबकि रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा (arvind sharma bjp mp) ने समारोह की अध्यक्षता की. वहीं बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स भी समारोह में मौजूद रहे.

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स (congress mla kuldeep vats) ने अपने भाषण में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा पर टिप्पणी कर दी. जिसपर बीजेपी सांसद समर्थक कुलदीप वत्स का विरोध करने लगे. इस बीच कांग्रेस समर्थक भी आग गए और दोनों के बीच खूब हंगामा (ruckus between bjp and congress supporters) हुआ. मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को रफा दफा करवाया.

रोहतक में बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक के समर्थक आपस में भिड़े, जानें पूरा मामला

अरविंद शर्मा का क्या कहना, वो बहुत पुराने खलीफा हैं. कई घाट का पानी पी रहा रखा है. उन्हें सारी चीज का पता है. कहने में संकोच नहीं होना चाहिए. वो कहते हैं कि मेरा देश सोने की चिड़िया था, मेरा देश बब्बर शेर बनेगा. देश को सोने की चिड़िया ही बना दो, बब्बर शेर तो सबको खा जाता है. आज प्रदेश के अंदर चाहे किसान हो, मजदूर हो, व्यापारी हो, हर कोई परेशान है. पूरा प्रदेश त्राहि- त्राहि कर रहा है.- कुलदीप वत्स, कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक अपनी बात कहकर मंच पर सोफे पर जाकर बैठ गए. फिर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा अपना भाषण देने के लिए आए तो इसी दौरान भाजपा सांसद अरविंद शर्मा के समर्थकों ने कुलदीप वत्स की टिप्पणी का विरोध किया. कई घाट का पानी पीने वाली टिप्पणी उन्होंने भाजपा सांसद पर की थी. अरविंद शर्मा के समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर कुलदीप वत्स के समर्थक भी उनसे भिड़ गए और कुलदीप वत्स व अरविंद शर्मा के समर्थक के बीच काफी तू-तू मैं-मैं हुई.

इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने किसी प्रकार से बीच बचाव किया. बाद में पत्रकारों से बातचीत में अरविंद शर्मा ने इस पूरे हंगामे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हालांकि यो राजनीतिक मंच नहीं था. किसी ने भी राजनीतिक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन कुलदीप वत्स ने जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया, उसके पीछे उसके आका भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा हैं, ताकि माहौल खराब किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details