हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: युवक की गोली मारकर हत्या, पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस और डॉक्टर के बीच खींचतान - रोहतक मृतक पोस्टमार्टम विवाद

रोहतक में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण डॉक्टर पोस्टमार्टम नहीं कर रहे हैं.पुलिस चाहती है मृतक का पोस्टमार्टम किया जाए.

Rohtak  youth shot dead, tussle between police and doctor over postmortem
रोहतक: युवक की गोली मारकर हत्या, पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस और डॉक्टर के बीच खींचतान

By

Published : Apr 13, 2021, 10:45 PM IST

रोहतक: जिले में एक मृतक युवक के पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस और डॉक्टर के बीच विवाद खड़ा हो गया है. बता दें कि एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण डॉक्टर पोस्टमार्टम नहीं कर रहे हैं.पुलिस चाहती है मृतक का पोस्टमार्टम किया जाए.

बता दें कि नियमों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का पोस्टमार्टम नहीं होता है.हत्या का मामला होने के नाते पुलिस पोस्टमार्टम करवाना चाहती है.जबकि डॉक्टर कोविड पॉजिटिव होने के नाते पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: जाखल में एसबीआई ब्रांच मैनेजर सहित 4 कर्मचारियों को हुआ कोरोना

मिली जानकारी के मुताबिक युवक कुछ दिन पहले एक गोलीकांड में घायल हुआ था. युवक के सिर में गोली लगी थी. उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया था. उपचार के दौरान युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसे में पीजीआई चिकित्सकों ने कोविड गाइडलाइन का हवाला देकर पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें:श्रद्धा पर भारी दिखी कोरोना महामारी: बाजार तो सजे लेकिन नहीं दिखे ग्राहक

बताया जा रहा है कि सोमवार को मेडिकल बोर्ड बनने के बाद युवक का पोस्टमार्टम हुआ.अभी डेथ रिपोर्ट आनी बाकी है. उसी आधार पर तय होगा कि युवक की जान कोरोना के कारण गई है या फिर गोली के घाव ने उसकी जान ली है.मंगलवार को शव का कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details