हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंडर-20 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटीं सविता दलाल, पहलवानों के विवाद पर दिया बड़ा बयान - अंडर 20 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप

रोहतक की महिला पहलवान सविता दलाल ने अंडर-20 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत के प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप जॉर्डन में 20 अगस्त तक आयोजित की गई थी. वहीं, रोहतक पहुंचने पर सविता का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सविता ने पहलवानों के चल रहे विवाद पर भी बड़ा बयान दिया है. (wrestler savita dalal won gold)

wrestler savita dalal won gold
अंडर-20 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता सविता दलाल

By

Published : Aug 22, 2023, 2:20 PM IST

अंडर-20 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता सविता दलाल

रोहतक: जॉर्डन में हाल ही में संपन्न हुई अंडर- 20 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में रोहतक की महिला पहलवान सविता दलाल ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम ऊंचा किया था. मंगलवार को रोहतक लौटने पर पहलवान सविता दलाल का छोटूराम स्टेडियम में स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सविता दलाल ने अपनी जीत का श्रेय परिजनों और कोच को दिया.

ये भी पढ़ें:लेह हादसे में अंकित की मौत के बाद गांव में गमगीन माहौल, राफ्टिंग में देश का नाम ऊंचा करने का था सपना, घर बनाने का ख्वाब भी अधूरा

इतना ही नहीं, सविता दलाल ने कहा कि, अब उसका लक्ष्य ओलंपिक में पदक हासिल करना है. इससे पहले सविता दलाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 3 स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. बता दें कि, रोहतक के पिलाना गांव की रहने वाली सविता दलाल ने वेनेजुएला की पाओला मोंटेरो चिरिनोस को हराकर खिताब पर कब्जा किया. सविता ने पहले दौर में ही 9 अंक की बढ़त बना ली थी. इसके बाद दूसरे दौर में एक भी अंक गंवाए बिना जीत हासिल की. यह प्रतियोगिता 20 अगस्त को संपन्न हुई थी.

इसके अलावा पहलवानों के चल रहे विवाद के मुद्दे पर सविता ने कहा कि, ज्यादा से ज्यादा मौका जूनियर खिलाड़ियों को मिलना चाहिए. क्योंकि वह इसी बात के लिए मेहनत करते हैं कि उनका नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे आए. महिला पहलवान ने बताया कि, अगले साल होने वाले वरिष्ठ विश्व प्रतियोगिता के लिए इसने अभी से तैयारी शुरू कर दिया है. सविता दलाल ने बताया कि, उसका पूरा परिवार कुश्ती खेलता रहा है. इसलिए उसने भी कुश्ती खिलाड़ी बनने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें:लद्दाख में शहीद रोहतक के अंकित का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, राष्ट्रीय खिलाड़ी पत्नी बोली- मैं भी सेना में जाऊंगी

वहीं, सविता के कोच मनदीप सैनी ने बताया कि सविता अपने खेल के प्रति हमेशा गंभीर रहती है. उसके पास कला जंग, पटकी दो ऐसे मुख्य दांव हैं, जिसके चलते वह अपने विरोधी खिलाड़ी पर पूरी तरह से हावी रहती है. सविता काफी मेहनती है और उन्हें उम्मीद है कि वह ओलंपिक का सफर जरूर पूरा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details