हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: डायलिसिस के लिए दिल्ली गई महिला की कोरोना के चलते हुई मौत - rohtak delhi corona virus

रोहतक की 72 वर्षीय महिला की दिल्ली में मौत हो गई. महिला को शुगर और गुर्दे की बीमारी थी. महिला को कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था.

rohtak Woman who went to Delhi for dialysis died due to corona
rohtak Woman who went to Delhi for dialysis died due to corona

By

Published : Apr 6, 2020, 6:56 PM IST

रोहतक: डायलिसिस के लिए दिल्ली गई महिला की कोरोना के चलते मौत हो गई है. 72 वर्षीय महिला रोहतक की रहने वाली थी, जो डायलिसिस के चलते 9 मार्च को दिल्ली के महाराजा अग्रसेन असप्ताल में भर्ती हुई थी.

मौत के बाद दिल्ली प्रसाशन ने शव देने से इनकार करते हुए महिला का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही कर दिया. कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद महिला के साथ रह रहे बेटे का भी टेस्ट करवाया, जो नेगेटिव मिला. रोहतक में बेटी को भी प्रसाशन ने क्वारंटिन किया है.

रोहतक: डायलिसिस के लिए दिल्ली गई महिला की कोरोना के चलते हुई मौत

बता दें, रोहतक की 72 वर्षीय महिला पिछले काफी दिनों से शुगर ओर गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थी. जिसे 27 फरवरी को रोहतक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

बिगड़ती स्थिति को देखकर महिला को 9 मार्च को दिल्ली के महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, लेकिन वहां भी महिला की हालत में सुधार नहीं आया और 30 मार्च को उसे गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली में रेफर कर दिया गया.

ये भी पढे़ं-लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को बनाया और 'ब्यूटीफुल', सालों बाद अप्रैल में 20 तक पहुंचा AQI

30 मार्च को ही महिला की हालत देखकर कोरोना टेस्ट करवाया गया, जकि पॉजिटिव मिला. अब आशंका जताई जा रही है कि महिला को दिल्ली में ही डायलिसिस के वक्त कोरोना का संक्रमण हुआ था और इसी के चलते महिला की मौत हो गई.

मौत के बाद दिल्ली प्रशासन ने महिला का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही करने का निर्णय लिया और महिला का वहीं पर अंतिम संस्कार किया गया. दिल्ली में ही उसके बेटे का टेस्ट करवाया गया जो गनीमत रही कि नेगेटिव मिला. वहीं, रोहतक के अंदर रह रही उसकी बेटी को प्रशासन ने क्वारंटीन किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details