रोहतक: अक्सर ससुराल में मनमुटाव के बाद महिलाओं का मायके में चले आने की खबर तो आती ही रहती है. लेकिन बुधवार को रोहतक में एक महिला के लापता होने की खबर (Rohtak Woman missing) सामने आई है. दरअसल महिला का अपने ससुराल से मनमुटाव था. जिसके बाद महिला मायके में आकर ही रहने लगी थी और सोमवार को वो बिना घर पर बताए कहीं बाहर चली गई. 2 दिन बीत जाने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं लग पाया.
दरअसल रोहतक के सेक्टर-4 निवासी निकिता की शादी भिवानी के तालू गांव के मनदीप के साथ हुई थी. ससुराल पक्ष में मनमुटाव के चलते निकिता इन दिनों अपने मायके आई हुई थी. 24 जनवरी को वह अचानक ही घर से बिना किसी को बताए चली गई. रात तक भी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. महिला का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला. हर संभव जगह और रिश्तेदारियों में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. इस बीच निकिता की मां रंजना को घर के अंदर बने मंदिर में एक चिट्ठी मिली. जिसमें सुसाइड करने की बात कही गई है और सुसाइड के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया गया है.