रोहतक: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के चलते रोहतक पीजीआईएमएस (Rohtak PGIMS) ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल (Rohtak PGI Covid Hospital) में तब्दील कर दिया गया है. अब ये हॉस्पिटल 11 जनवरी से कोविड हॉस्पिटल के तौर पर काम करेगा. ये निर्णय शनिवार को पीजीआईएमएस डायरेक्टर डॉ. एसएस लोहचब की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
दरअसल रोहतक जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पीजीआईएमएस में रोहतक के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज क लिए आते हैं. इसके अलावा अन्य जिलों के कोरोना संक्रमण सैंपल भी यहीं पर जांच के लिए भेजे जाते हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए पीजीआईएमएस ने अभी से पूरी तैयारी कर ली है.
पीजीआईएमएस के ट्रॉमा सेंटर को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर चालू होने के साथ ही यहां भर्ती नॉन कोविड मरीजों को 'न्यू ओटी कम आईसीयू' कांप्लेक्स की आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा. जबकि सामान्य सर्जरी के केस संस्थान के इमरजेंसी विभाग के कमरा नंबर 3 में शिफ्ट होंगे. यही नहीं ट्रॉमा सेंटर के दोनों ऑपरेशन थिएटर भी कोविड मरीजों के लिए प्रयोग में लिए जाएंगे. पीजीआईएमएस के इमरजेंसी डिपार्टमेंट के ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी 10 जनवरी से कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगी. आर्थोपेडिक्स से संबंधित सेवाएं अब ई ब्लॉक में शिफ्ट होंगी.