रोहतक: मॉडल टाउन स्थित एक कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा घायल हो गई. छात्रा को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
पैन उठाने के चक्कर में हुआ हादसा
छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा गिरे हुए पेन को उठाने के चक्कर में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई थी. छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है और छात्रा के परिजन पीजीआई में पहुंच चुके हैं.
तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, देखें वीडियो ये भी जाने- आचार संहिता लगने से पहले शिक्षामंत्री ने दी महेंद्रगढ़ को सौगात, अस्पताल की रखी नींव
भाई का आरोप, नहीं हो रहा ठीक से इलाज
छात्रा के दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया हुआ है. गनीमत रही कि छात्रा के केवल पैरों में चोट आई है नहीं तो कुछ भी हो सकता था. छात्रा के भाई का कहना है कि छात्रा का सही तरीके से इलाज नहीं किया जा रहा है.
तीसरी मंजिल से गिरी थी छात्रा
छात्रा के भाई ने बताया कि उनके पास इंस्टीट्यूट की ओर से फोन आया था कि उनकी बहन तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई है. छात्रा के भाई का कहना है कि कोचिंग सेंटर की तरफ से उन्हें सिर्फ इतना बताया गया है कि पैन गिरने की वजह से छात्रा तीसरी मंजिल से जमीन पर गिर गई है.