रोहतक:पाकिस्तान स्थित सिखों के पवित्र स्थान ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पाकिस्तान में कुछ तथाकथित लोगों की ओर से पत्थरबाजी कर दी गई थी. उसके बाद सिखों के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद चारों तरफ गुस्सा फूट गया है. रोहतक में नगर कीर्तन के दौरान सिख समाज ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और वाहे गुरु से पाकिस्तान को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.
रोहतक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अवतार सिंह कोचर ने कहा है कि जिस तरह से पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब पर हमला किया है और सिखों के साथ दुर्व्यवहार किया है, सारा सिख समाज उसकी निंदा करता है. उन्होंने गुरु के पर्व दिवस पर नगर कीर्तन के माध्यम से वाहे गुरु से अरदास की है कि पाकिस्तान को वाहे गुरु सद्बुद्धि दे.
पाकिस्तान ऐसे तथाकथित गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा सिख समाज के इतिहास के बारे में वे नहीं जानते, सिख समाज बलिदानी कौम है और वे घर में घुसकर मारना भी जानती है. अच्छा रहेगा कि पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज आए.