ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से आहत सिख समाज, पाकिस्तान की सद्बुदि के लिए की प्रार्थना - रोहतक में सिख संगत ने हमले पर जताया रोष

शुक्रवार को पाकिस्तान में ननकाना साहब गुरुद्वारा पर हुए हमले के खिलाफ रोहतक में सिख संगत ने आलोचना की है. इस पर उन्होंने वाहे गुरु से प्रार्थना कर पाकिस्तान की सद्बुद्धि की कामना की है.

rohtak sikh prayer for pakistan
rohtak sikh prayer for pakistan
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 10:49 PM IST

रोहतक:पाकिस्तान स्थित सिखों के पवित्र स्थान ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पाकिस्तान में कुछ तथाकथित लोगों की ओर से पत्थरबाजी कर दी गई थी. उसके बाद सिखों के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद चारों तरफ गुस्सा फूट गया है. रोहतक में नगर कीर्तन के दौरान सिख समाज ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और वाहे गुरु से पाकिस्तान को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.

रोहतक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अवतार सिंह कोचर ने कहा है कि जिस तरह से पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब पर हमला किया है और सिखों के साथ दुर्व्यवहार किया है, सारा सिख समाज उसकी निंदा करता है. उन्होंने गुरु के पर्व दिवस पर नगर कीर्तन के माध्यम से वाहे गुरु से अरदास की है कि पाकिस्तान को वाहे गुरु सद्बुद्धि दे.

सिख समाज ने पाकिस्तान की सद्बुदि के लिए वाहे गुरु से की प्रार्थना, देखें वीडियो

पाकिस्तान ऐसे तथाकथित गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा सिख समाज के इतिहास के बारे में वे नहीं जानते, सिख समाज बलिदानी कौम है और वे घर में घुसकर मारना भी जानती है. अच्छा रहेगा कि पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज आए.

ये भी पढे़ं:- ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से भारत में रोष, चंडीगढ़ में बीजेपी ने किया प्रदर्शन

ननकाना साबिह गुरुद्वारे पर कट्टरपंथी मुस्लिमों ने किया पथराव

आपको बता दें कि पाकिस्तान के सैकड़ाें कट्टरपंथियों ने शुक्रवार शाम सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे काे घेरकर पथराव किया था. प्रदर्शनकारियों ने सिखों को भगाने और ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी दी थी. प्रदर्शनकारियों ने वहां मौजूद सिखों पर हमला करने की कोशिश भी की. इस घटना को लेकर देशभर में आम लोग और राजनीतिक दल पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details