रोहतक:हरियाणा के जिले रोहतक से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. रोहतक जिले के एक गांव से सातवीं कक्षा का छात्र गायब (Rohtak Seventh Class Student Missing) हो गया है. बताया जा रहा है कि एक सातवीं कक्षा का विद्यार्थी इसलिए घर से फरार हो गया, क्योंकि उसे पता चल गया था कि 10 फरवरी से स्कूलों में दोबारा जाना होगा. बता दें कि कोरोना की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन स्कूलों से बनी छात्रों की दूरी अब उनके दिलों में गहरी खाई बन गई है.
मामला रोहतक के गांव गुढाण (gudhan village rohtak) का है. छात्र सोमवार से ही गायब है, आज दूसरे दिन भी इस छात्र का सुराग नहीं लग पाया है. परिजनों के मुताबिक लापता बच्चे का नाम आकाश बताया जा रहा है जो कि 14 साल का है और गांव के ही सरकारी स्कूल में पढता है. आकार अपनी छोटी बहन खुशी के साथ घर पर मौजूद था, जबकि मां मंजू खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई हुई थी, तभी आकाश घर से फरार हो गया.
बच्चे की माता मंजू घर लौटी तो आकाश नहीं मिला. खुशी ने मां को बताया कि वो बाहर घूमने की बात कहकर घर से निकला है. आकाश की गांव में और आसपास तलाश की गई. मंजू ने अपनी सभी रिश्तेदारों से पता किया, लेकिन सुराग नहीं लगा. मंजू ने घर पर बॉक्स को चेक किया तो उसमें आकाश के नए कपड़े नहीं मिले. अपने तौर पर पूरी पड़ताल करने के बाद आकाश की माता ने कलानौर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है.