हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्कूल खुलने का खौफ! सातवीं कक्षा का छात्र घर से नए कपड़े लेकर हुआ फरार, दो दिन बाद भी नहीं लगा सुराग - etv bharat haryana news

Rohtak Crime News: हरियाणा के जिले रोहतक के एक गांव से सातवीं कक्षा का छात्र गायब हो गया है. बच्चे की माता का कहना है कि छात्र पढ़ाई में कमजोर था. इसलिए दोबारा स्कूल खुलने की बात सुन कर घर से फरार हो गया.

rohtak-seventh-class-student-missing-from-home
सातवीं कक्षा का छात्र घर से नए कपड़े लेकर हुआ फरार

By

Published : Feb 8, 2022, 10:33 AM IST

रोहतक:हरियाणा के जिले रोहतक से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. रोहतक जिले के एक गांव से सातवीं कक्षा का छात्र गायब (Rohtak Seventh Class Student Missing) हो गया है. बताया जा रहा है कि एक सातवीं कक्षा का विद्यार्थी इसलिए घर से फरार हो गया, क्योंकि उसे पता चल गया था कि 10 फरवरी से स्कूलों में दोबारा जाना होगा. बता दें कि कोरोना की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन स्कूलों से बनी छात्रों की दूरी अब उनके दिलों में गहरी खाई बन गई है.

मामला रोहतक के गांव गुढाण (gudhan village rohtak) का है. छात्र सोमवार से ही गायब है, आज दूसरे दिन भी इस छात्र का सुराग नहीं लग पाया है. परिजनों के मुताबिक लापता बच्चे का नाम आकाश बताया जा रहा है जो कि 14 साल का है और गांव के ही सरकारी स्कूल में पढता है. आकार अपनी छोटी बहन खुशी के साथ घर पर मौजूद था, जबकि मां मंजू खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई हुई थी, तभी आकाश घर से फरार हो गया.

बच्चे की माता मंजू घर लौटी तो आकाश नहीं मिला. खुशी ने मां को बताया कि वो बाहर घूमने की बात कहकर घर से निकला है. आकाश की गांव में और आसपास तलाश की गई. मंजू ने अपनी सभी रिश्तेदारों से पता किया, लेकिन सुराग नहीं लगा. मंजू ने घर पर बॉक्स को चेक किया तो उसमें आकाश के नए कपड़े नहीं मिले. अपने तौर पर पूरी पड़ताल करने के बाद आकाश की माता ने कलानौर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है.

ये पढ़ें-Rohtak Crime News: लोहे की रॉड लेकर गांव के ही मंदिर में चोरी करना घुसा शख्स, सीसीटीवी में हुई हरकतें कैद

लापता बच्चे की माता मंजू ने शिकायत में बताया कि आकाश पढ़ाई में कमजोर है. अब स्कूल खुलने वाले हैं. इस बात का पता उसे चल गया था, इसी बात की वजह से वो घर छोड़कर कहीं चला गया. पुलिस ने मां की शिकायत पर इस बारे में भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आसपास के क्षेत्र के सभी पुलिस स्टेशनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. साथ ही एक जांच टीम का गठन आकाश को तलाशने के लिए किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details