रोहतक:नशे के खिलाफ हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में है. हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में आज रोहतक पुलिस ने बड़ी छापेमारी की. रोहतक पुलिस ने यह कार्रवाई अपनी टीम के साथ रैनकपुरा और करतारपुरा कॉलोनी में की.
नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई छापेमारी के दौरान लगभग डेढ़ सौ ग्राम चरस, गांजा, इंजेक्शन और हीरोइन बरामद किया हैं. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया हैं, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि सूचना मिलने के बाद बेहद गुप्त तरीके से यह छापेमारी को अंजाम दिया गया. नशा कारोबारियों को भनक भी नहीं लगी और पुलिस अपने इस अभियान में सफल भी हो गई.
गौरतलब है कि रोहतक पुलिस ने नशे के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा हैं. एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया हैं, जिसमें नशे का कारोबार करने वालों के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता हैं और सूचना के तहत छापेमारी की जाती हैं.
डीएसपी गोरख पाल राणा ने कहा कि रोहतक पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और पुरे हरियाणा को नशा मुक्त किया जाएगा.