हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक पुलिस की हिमांशु भाऊ के ठिकानों पर दबिश, 640 पुलिसकर्मियों ने 50 ठिकानों पर किया सर्च

रोहतक पुलिस ने गुरुवार को मोस्टवांटेड बदमाश हिमांशु भाऊ के संभावित 50 ठिकानों पर दबिश दी. अल सुबह शुरू हुई कार्रवाई (Rohtak police search operation) में 640 पुलिसकर्मियों ने सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने उसके साथियों के ठिकानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज, लैपटॉप और अन्य सामान जब्त किया है.

Rohtak police search operation
रोहतक पुलिस की हिमांशु भाऊ के ठिकानों पर दबिश.

By

Published : Apr 13, 2023, 6:54 PM IST

रोहतक: नीरज बवाना गैंग के मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश हिमांशु भाऊ व उसके सहयोगी बदमाशों की धरपकड़ के लिए गुरुवार को रोहतक पुलिस की 50 विभिन्न टीमों ने 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. अल सुबह से ही औचक छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई थी. यह छापेमारी रोहतक, झज्जर, सोनीपत व दिल्ली में संभावित ठिकानों पर की गई. इसके लिए रोहतक पुलिस की 30 और झज्जर पुलिस की 20 विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया था.

जानकारी के अनुसार रोहतक जिला के मोखरा गांव के सरपंच नीटू को 50 लाख रुपए की रंगदारी के लिए उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया था. जिसमें भाऊ का नाम लिखकर उनसे रंगदारी मांगी गई थी. इस संबंध में पुलिस केस दर्ज हुआ था. इस संबंध में रोहतक के कई गांवों के सरपंचों ने एसपी हिमांशु गर्ग से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की थी. जबकि कुछ दिन पहले कादियान खाप के प्रधान देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान को झज्जर के बेरी में गोली मार दी गई थी. जिसके बाद हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी.

बदमाश हिमांशु भाऊ व उसके साथियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी.

पढ़ें :फरीदाबाद ब्लाइंड मर्डर केस: रंजिशवश की गई थी विशाल की हत्या, मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर उसने लिखा था कि देवेंद्र को पहले फोन पर समझाया गया था, लेकिन वह नहीं समझा. इसलिए उसे गोली मारी गई है. हिमांशु भाऊ रोहतक जिला के रिटौली गांव का रहने वाला है. उस पर हत्या समेत कई आपराधिक केस दर्ज हैं. हालांकि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वह पिछले साल ही फर्जी पते पर बने पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो चुका है.

उस पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. रोहतक रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने बताया कि हिमांशु भाऊ के संभावित ठिकानों पर छापा मारा गया है. छापामार टीम में 640 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे. भाऊ से जुड़े बदमाशों के संभावित ठिकानों पर भी रेड की गई. पुलिस की विशेष टीमों द्वारा छापेमारी के दौरान संभावित स्थानों पर मिले अनेक संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की गई.

पढ़ें :यमुनानगर में यूपी के मजदूर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

संभावित ठिकानों पर जाकर महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों द्वारा संदिग्धों की जांच की गई. पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से बदमाशों की संभावित जानकारी से संबंधित कंप्यूटर, लैपटॉप, सीपीयू, हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, आईडी, नकदी, अवैध हथियार, एटीएम, डेबिट कार्ड्स व अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं. बरामद सामान की पुलिस की विशेषज्ञ टीम द्वारा गहन जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details