रोहतक: शिव कॉलोनी रोहतक (shiv colony rohtak) में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया. पुलिस को युवक के पास से 132 ग्राम विस्फोटक पदार्थ और 4 सेफ्टी फ्यूज डेटोनेटर बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्सपलोजिव एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. खबर है कि सिटी पुलिस स्टेशन की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान शिव कॉलोनी रेलवे फ्लाइओवर के नजदीक एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया.
वो अपने हाथ में अखबार के टुकड़े का गोल बंडल लिए हुए था. पुलिस ने शक के आधार पर जब युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान हिसार जिला के सिसाय गांव निवासी अजीत के रूप में हुई. तलाशी लेने पर अखबार के अंदर से पुलिस ने 4 सेफ्टी फ्यूज डेटोनेटर और 2 टुकड़े विस्फोटक पदार्थ (rohtak police recovered explosive material) मिला. जिसका वजन करने पर कुल 132 ग्राम बरामद हुआ. सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एक्सपलोजिव एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.