हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक पुलिस टीम ने विस्फोटक पदार्थ समेत युवक को किया गिरफ्तार - रोहतक पुलिस ने विस्फोट पदार्थ बारमद किया

रोहतक (shiv colony rohtak) में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया. पुलिस को युवक के पास से 132 ग्राम विस्फोटक पदार्थ और 4 सेफ्टी फ्यूज डेटोनेटर बरामद हुए हैं.

rohtak police recovered explosive
rohtak police recovered explosive

By

Published : Oct 20, 2022, 10:27 AM IST

रोहतक: शिव कॉलोनी रोहतक (shiv colony rohtak) में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया. पुलिस को युवक के पास से 132 ग्राम विस्फोटक पदार्थ और 4 सेफ्टी फ्यूज डेटोनेटर बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्सपलोजिव एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. खबर है कि सिटी पुलिस स्टेशन की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान शिव कॉलोनी रेलवे फ्लाइओवर के नजदीक एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया.

वो अपने हाथ में अखबार के टुकड़े का गोल बंडल लिए हुए था. पुलिस ने शक के आधार पर जब युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान हिसार जिला के सिसाय गांव निवासी अजीत के रूप में हुई. तलाशी लेने पर अखबार के अंदर से पुलिस ने 4 सेफ्टी फ्यूज डेटोनेटर और 2 टुकड़े विस्फोटक पदार्थ (rohtak police recovered explosive material) मिला. जिसका वजन करने पर कुल 132 ग्राम बरामद हुआ. सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एक्सपलोजिव एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में 9 हजार रुपये के लिए ड्राइवर की पीटकर हत्या, पिटाई का कथित वीडियो वायरल

एसएचओ देशराज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वो करीब 2 महीने पहले मेवात में क्रैशर पर काम करता था. वहां काम को लेकर उसका मालिक के साथ झगडा हो गया, फिर अजीत वहां से विस्फोटक सामग्री व 4 सेफ्टी फ्यूज डेटोनेटर अपने साथ ले आया. अकसर क्रैशर की खादान में इन सामग्री का प्रयोग होता है. जिसके बाद से आरोपी वहां से काम छोड़कर आईडीसी प्लास्टिक फैक्ट्री रोहतक में काम करने लग गया. फिलहाल वो शिव कॉलोनी रोहतक में किराए के मकान में रह रहा था. आरोपी युवक विस्फोटक व 4 सेफ्टी फ्यूज डेटोनेटर को बाजार मे बेचने की फिराक में घूम रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details