रोहतक: जिला पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार (murder accused arrested in rohtak) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा था. रोहतक पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. जांच अधिकारी अनेश कुमार ने बताया कि अपराध जांच शाखा की टीम किलोई रिठाल रोड पर मौजूद थी. इसी दौरान किलोई की ओर से पैदल आ रहे एक युवक को शक के आधार पर काबू किया गया.
पूछताछ करने पर उसकी पहचान भैसरू कलां निवासी प्रवीण उर्फ जेपीआर के रूप में हुई. तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद हुआ. सदर पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया. अपराध जांच शाखा के प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि पकड़ा गया बदमाश हत्या के एक मामले में पहले से ही फरार चल रहा है. वो रोहतक पुलिस के वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल है.