रोहतक: रोहतक जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वितीय की टीम ने नए बस स्टैंड परिसर से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल रहे नाबालिग को बुधवार को निरुद्ध किया गया है. इससे चोरी की 4 अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है. नाबालिग को बाल न्याय बोर्ड के सामने पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया. वहीं एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम रोहतक ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल रहे आरोपी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से शिवाजी कॉलोनी क्षेत्र से चोरी की 3 अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच टीम ने 3 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है.
रोहतक जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वितीय की टीम ने नए बस स्टैंड परिसर से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल रहे नाबालिग को बुधवार को निरुद्ध किया गया है. इससे चोरी की 4 अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है. नाबालिग को बाल न्याय बोर्ड के सामने पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार समचाना गांव निवासी रोहित 10 फरवरी को अपनी मोटरसाइकिल से नए बस स्टैंड आया था.
पढ़ें:रेवाड़ी में यूपी की महिला के साथ दुष्कर्म, होटल संचालक ने खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर की वारदात
उसने बाइक को बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ा किया था, जहां से वह चोरी हो गई थी. इस संबंध में रोहित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा द्वितीय को सौंपी गई थी. प्रभारी नवीन जाखड़ ने बताया कि इस वारदात में शामिल नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है. इस आरोपी ने 5 जनवरी को खरखौदा मार्ग और पिछले वर्ष 9 अगस्त को लाखनमाजरा चौक के पास दुकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है. वहीं आरोपी ने पिछले वर्ष 26 अगस्त को मानसरोवर पार्क के पास और 20 फरवरी को हांसी से मोटरसाइकिल चुराई थी.
पढ़ें:इंसानियत शर्मसार! हिसार में 4 महीने की बच्ची का भ्रूण मिला, थैले से बांधकर फेंका था नहर किनारे
एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम रोहतक की कार्रवाई: डीएलएफ कॉलोनी निवासी धीरज की मोटरसाइकिल पिछले वर्ष 27 अप्रैल को ओल्ड आईटीआई मैदान स्थित कम्युनिटी सेंटर के सामने से चोरी हुई थी. एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के प्रभारी गौवर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस ने वारदात में शामिल रहे आरोपी झज्जर जिला के दूबलधन गांव निवासी महिपाल उर्फ काला को गिरफ्तार किया है.
इस आरोपी ने 3 और चोरी की वारदात की हैं. उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर 2020 को मारुति ड्राईविंग स्कूल के सामने से मोटरसाइकिल भी इसी आरोपी ने चोरी की थी. आरोपी 8 अगस्त 2022 को भी वैश्य कॉलेज रोड स्थित शिव मंदिर के बाहर से स्कूटी चुराकर ले गया था. जबकि 18 जनवरी 2023 को भिवानी चुंगी के पास स्थित दुकान के सामने से भी इसी आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की थी.