हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक हत्याकांड: रोहतक पुलिस आरोपी सुखविंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई - rohtak coach murder case

पांच लोगों की हत्या के मामले में आरोपी को रोहतक पुलिस ने दिल्ली पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर ले लिया है. आरोपी कोच को सोमवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.

Sukhwinder
Sukhwinder

By

Published : Feb 15, 2021, 8:48 PM IST

रोहतक:तीन कोच और दो खिलाड़ियों के हत्या आरोपी कोच सुखविंदर को रोहतक पुलिस ने दिल्ली पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक पुलिस ने आरोपी कोच सुखविंदर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आवास पर रोहतक ऑफिसर कॉलोनी में पेश किया.

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को जाट कॉलेज में पांच पहलवानों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. आरोपी कुश्ती कोच सुखविंद्र ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन कोच और दो महिला पहलवान यानी पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी रेसलिंग कोच सुखविंदर को दिल्ली और रोहतक की पुलिस टीम ने शनिवार को समयपुर बादली से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं-रोहतक हत्याकांडः आरोपी की मां बोली, सुखविंदर हमारा बेटा नहीं हो सकता पुलिस चाहे तो उसे मार दे

ये हैं मृतकों के नाम

मृतकों के नाम मनोज मलिक, उनकी पत्नी साक्षी मलिक, प्रदीप फौजी, सतीश दलाल और मथुरा निवासी पूजा हैं. वहीं मलिक दंपत्ति का एक तीन वर्षीय बच्चा और पहलवान अमरजीत सिंह घायल हुए हैं. मनोज और प्रदीप राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके थे.

ये भी पढे़ं-रोहतक में खूनी 'दंगल', अखाड़े के विवाद में 5 पहलवानों की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details